लोड बढ़ने से 15 गांवों के 3850 किसानों को वोल्टेज की समस्या से मिलेगी मुक्ति
विस्तार
अमरेन्द्र सिंह
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड अंतर्गत बोरी में ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई गई है। बोरी में 33/11 केवी बिजली उपकेंद्र में पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता 3.15 एमवीए से बढ़ाकर 05 एमवीए किया गया है। 53.60 लाख रुपए खर्च कर क्षमता बढ़ाई गई है। इससे 15 गांवों के 3850 किसानों को लो वोल्टेज की समस्या से मुक्ति मिलेगी
कार्यपालन अभियंता एके बिजौरा ने बताया कि उपकेंद्र के पॉवर ट्रांसफार्मर में क्षमता वृद्धि से लो वोल्टेज एवं ओवर लोडिंग की समस्या से राहत मिलेगी। सभी घरों और पंपों तक उच्च गुणवत्ता की बिजली पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि विद्युत उपकेंद्र में पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि से घसरा, तुमाकला, खिलोराकला, खिलोराखुर्द, करेली, गाड़ाडीह, पुरदा(बड़े), नवागांव, टेकापार, तुमाखुर्द, फुंडा, सिलतरा, दनिया, परसदाखुर्द एवं ग्राम बोरी(बुजुर्ग) के उपभोक्ता एवं किसान लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर मुख्य अभियंता एम जामुलकर, अधीक्षण अभियंता सलिल कुमार खरे, ईई पीके शर्मा, सहायक अभियंता मनीषा साहू, डीके साहू तथा कनिष्ठ अभियंता नंद कुमार देशमुख प्रमुख रूप से मौजूद थे।