पीएम ग्राम सड़क पर वाहन चालकों से टैक्स वसूल रहा है वन विभाग
विस्तार
अमरेन्द्र सिंह
फारेस्ट विभाग बड़भूम का ग्राम कंकालिन के बेरियर में वाहन चालकों से वसूली कर रसीद नहीं दे रहा है। किसी से 50 तो किसी से 100 रुपए की वसूली की जा रही है। पहले यह फारेस्ट विभाग की सड़क होने के कारण आने-जाने वाले वाहनों से टोल के रूप में 24 घंटे का 50 रुपए लिया जाता था। लेकिन अब प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क हो जाने के बाद भी वन विभाग वसूली कर रहा है। लोगों ने बताया कि कभी-कभी तो 50 की जगह 100 रुपए वसूल लेते है और रसीद भी नहीं देते।
पूछने पर रसीद खत्म होने की बात कहते हैं। विभाग से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण होने के बाद फारेस्ट विभाग द्वारा वसूली करना जायज नहीं है। जब फारेस्ट विभाग की सड़क थी तब वसूली करना ठीक था। प्रधानमंत्री सड़क होने के बाद वसूली करना नियम विरूद्ध है। बेरियर प्रभारी शंकर उइके ने बताया कि अलग- अलग शिप्ट में चौकीदारों की ड्यूटी लगती है। सभी को बता दिया गया है कि चारपहिया वाहन से 50 रुपए लेकर रसीद देना है।