रकम दोगुना करने का झांसा, स्वास्थ्य कर्मी से 7 लाख की ठगी
विस्तार
अमरेन्द्र सिंह
एक साल में रकम दोगुना करने का झांसा देकर एक आरोपित ने स्वास्थ्य कर्मी से सात लाख की ठगी कर ली। मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। आरोपित ने कई लोगों से ठगी की।
जिला अस्पताल की एक स्वास्थ्य कर्मी ने कबीरधाम निवासी एक व्यक्ति पर धोखाधड़ी और अमानत में खयानत करने का आरोप लगाया है। घटना की शिकायत के आधार पर पद्मनाभपुर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपित ने रकम दोगुना करने का झांसा देकर कई लोगों से ठगी की है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि पिंकलेन मैत्रीकुंज रिसाली निवासी शिकायतकर्ता सरिता बंसोड़ जिला अस्पताल दुर्ग में फार्मेसी ग्रेड-1 की कर्मचारी है। सरिता ने कबीरधाम जिले के कुर्मि पारा वार्ड नौ बघर्रा निवासी राजेश चंद्राकर के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपित राजेश ने आदर्श नगर महाराजा चौक के पास आरआरबी ट्रेडिंग कंसल्टेंसी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी का आफिस खोला था। आरोपित ने दावा किया था कि उसकी कंपनी में रुपये निवेश करने पर एक साल में दोगुना कर वापस लौटा देगा। आरोपित की बातों में आकर पीड़िता ने चेक से पांच सितंबर 2022 को सात लाख रुपये दिए।
रुपये निवेश करने के निर्धारित समय के बाद जब पीड़िता ने अपनी राशि वापस मांगी तो आरोपित ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। जब पीड़िता ने पतासाजी की तो उसे जानकारी हुई कि उसने और भी कई लोगों से इसी तरह से झांसा देकर रुपये की ठगी की है। इसके बाद उसने पद्मनाभपुर थाने में घटना की शिकायत की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी कर उसे हिरासत में लिया और पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित ने आठ लोगों से रुपये लेने की बात स्वीकार की है।