फैक्ट्री से लोहा चोरी कर बेच दिया था कबाड़ी के:पुलिस ने एक नाबालिग सहित 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
विस्तार
अमरेन्द्र सिंह
दुर्ग पुलिस ने फैक्ट्री के अंदर से लोहा चोरी कर कबाड़ी के यहां बेचने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है। जामुल पुलिस ने एक नाबालिग सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास बड़ी मात्रा में चोरी का लोहा जब्त हुआ है। पुलिस ने पाण्डेय कबाड़ी के यहां से भी चोरी का लोहा जब्त कर उसे गिरफ्तार किया है। जामुल थाना प्रभारी याकूब मेमन ने बताया कि दुर्ग पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए गश्त को बढ़ाया गया है। 29-30 अक्टूबर की देर रात थाना प्रभारी जामुल याकुब मेमन, सउनि कुलेश्वर चन्द्राकर, हमराह स्टाफ आरक्षक संजय मनहरे, आरक्षक फारूख खान, आरक्षक जी. सैमुअल, आरक्षक अमित कुमार गश्त पर निकले थे। उन्होंने इस दौरान बिजली आफिस के पीछे राजीव नगर स्थित उत्कल इंजीनियरिंग फैक्ट्री के पास कुछ लोगों को देखा। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वो लोग भागने लगे। इस पर पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर घेराबंदी की और गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर उन लोगों ने अपना बाली उर्फ लोकेश यादव (28 साल), विरेन्द्र भुआर्य (21 साल) दोनो निवासी गौतम नगर कौशल्या किराना स्टोर्स के पास खुर्सीपार, रवि विश्वकर्मा (21 साल) निवासी गौतम नगर सन्यासी मोहल्ला खुर्सीपार बताया। उनके साथ एक नाबालिग लड़का भी शामिल था। उन्होंने चोकी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
फैक्ट्री से लोहा चोरी कर बेच देते थे पाण्डेय कबाड़ी के पास
कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो लोग उत्कल इंजीनियरिंग फैक्ट्री से स्क्रैप चोरी करते थे। इसके बाद उस स्क्रैप को कबाड़ी सुरेश पाण्डे की आईटीआई ग्राउंड के पास स्थित दुकान में बेच देते थे। उन्होंने कुछ सामान फैक्ट्री के सामने नाली में भी छिपाकर रखने की बात कही। पुलिस ने नाली और सुरेश सिंह पाण्डे कबाड़ी की गोदाम से 9 नग लोहे का सेंटर पीबोट बाटम, 8 लोहे के बेयरिंग ब्लाक सेगमेंट और 1 लोहे का ट्यूब गाईड जब्त किया। आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल सीजी 07 सीएल 1049 भी जब्त की गई है। पुलिस द्वारा जब्त सामान की कीमत 5 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।