सुपेला अस्पताल प्रभारी को हटाने की मांग:मितानिनों ने कहा- एक सुई तक समय पर नहीं लगती, हमें पहले वाला प्रभारी चाहिए

विस्तार

अमरेन्द्र सिंह

लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला सिर्फ रेफरल सेंटर बनकर रह गया है। यह बात अब तक लोग बोलते थे, लेकिन आज मितानिनों ने निगम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के सामने इसे बोल दिया। मितानिनों ने यहां तक कह डाला कि जब से नया प्रभारी चिकित्साधिकारी आया है अस्पताल में इलाज व्यवस्था ठप हो गई है। इसलिए उन्हें फिर से पुराना काम करने वाला चिकित्साधिकारी चाहिए।

आपको बता दें कि भिलाई के वैकुंठधाम क्षेत्र में बने आंबेडकर मंगल भवन में शासकीय योजनाओं की समुदाय आधारित निगरानी एवं सामाजिक अंकेक्षण की बैठक रखी गई थी। इस बैठक में भिलाई नगर निगम क्षेत्र में कार्य करने वाली सभी मितानिनो को बुलाया गया था। बैठक के दौरान सैकड़ों की संख्या में मितानिन पहुंची थीं। मंच पर बैठे नगर निगम भिलाई और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जैसे ही पूछा उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर क्या समस्या आ रही है। इस पर सभी मितानिनों ने लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला का रोना रोया।

एक मितानिन ने खुलकर बोल दिया कि जब से वहां नया प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. स्वामी प्रसाद आया है कोई काम नहीं हो रहा है। न तो एक भी समय पर सुई लगती है और न ही गर्भवतियों की ढंग से जांच हो रही है। मितानिन ने कहा कि उन्हें फिर से पहले वाला प्रभारी डॉ. पीयम सिंह चाहिए। उसके समय में कम संसाधन में भी बेहतर काम हो रहा था। यदि ऐसा नहीं होगा तो उन्होंने काम न करने की भी चेतावनी दे डाली।

मितानिनों से शासकीय योजनाओं को लेकर मांगी गई थी जानकारी

मंगल भवन में आयोजित बैठक में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही शासकीय योजनाओं को लेकर बात की गई। मितानिनों से पूछा गया कि जनता को स्वास्थ्य, राशन, शिक्षा जैसी क्या-क्या सुविधाएं मिल रही हैं और कहां पर क्या समस्या आ रही है। इस दौरान बैठक में निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित सभापति व अन्य लोग मौजूद रहे।

शतप्रतिशत मतदान करने की दिलाई शपथ

कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों से शपथ दिलाई गई कि वो लोग आने वाले विधानसभा व अन्य चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करेंगे और दूसरे लोगों को भी समझदारी के साथ मदतान करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस दौरान मितानिनों को ये भी बताया कि उनके एक वोट का कितना महत्व होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *