पावर हाउस फ्लाई ओवर पर सड़क हादसा:स्कूटर सवार तेज रफ्तार में ट्रक के पीछे जा घुसा, मौके पर ही मौत

विस्तार

अमरेन्द्र सिंह

छत्तीसगढ़ के भिलाई में बीती रात सड़क दुर्घटना में एक स्कूटर सवार की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना पावर हाउस फ्लाई ओवर ब्रिज के ऊपर हुई। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने से चालक ने ट्रक को ब्रिज के ऊपर ही किनारे खड़ा कर दिया था। इसी दौरान देर रात एक तेज रफ्तार स्कूटर सवार पीछे से उसमें जा घुसा।

छावनी सीएसपी आशीष बंछोर ने बताया कि उन्हें गुरुवार रात 10.15 बजे डायल 112 की टीम से सूचना मिली थी कि पावर हाउस ब्रिज के ऊपर एक्सीडेंट हो गया है। 112 की टीम मौके पर पहुंची थी। इसके बाद छावनी थाने की टीम भी वहां पहुंची। मृतक की पहचान शिवा साहू (31 साल) निवासी छावनी भिलाई के रूप में हुई है। इसके बाद बरसते पानी में शव को सुपेला अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंचाया गया।

पूछताछ करने पर पता चला कि एक CG 04 J 7289 दुर्ग से रायपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही वो पावर हाउस फ्लाई ओवर में चढ़ने लगा अचानक ट्रक का ब्रेक डाउन हो गया। चालक ने सड़क पर ही ट्रक को खड़ा कर दिया। इसी दौरान एक स्कूटर का चालक तेज बारिश के बीच तेज रफ्तार में आया। वो ट्रक को देख नहीं पाया और पीछे से उसें जा घुसा। स्कूटर सवार इतना रफ्तार में था कि उसका चेहरा दो भागों में बंट गया।

ब्रिज के ऊपर आधे घंटे तक लगा रहा जाम

हादसे के बाद ब्रिज के ऊफर जाम लग गया। दुर्ग से रायपुर की तरफ जाने वाली लेने में वाहनों की कतार लग गई। सूचना मिलते ही छावनी पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने धीरे धीरे करके वाहनों को आगे बढ़ाया। लगभग आधे से एक घंटे बाद वहां की ट्रैफिक व्यवस्था सुधरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *