डेंगू का खतरा बढ़ा:वायरल फीवर का प्रकोप, डेंगू के संदिग्ध बढ़े रोज 200 से ज्यादा टेस्ट, एक मौत से अलर्ट
विस्तार
अमरेन्द्र सिंह
बारिश फिर एक-एक हफ्ते तक सूखा और तेज गर्मी। फिर अचानक तेज बारिश। मौसम के इस बिगड़े मिजाज से शहर में वायरल फीवर के केस इतने बढ़ गए हैं कि केवल अंबेडकर अस्पताल की ओपीडी में ही 100 से ज्यादा केस पहुंच रहे हैं।
जिला अस्पताल, शहर के छोटे हेल्थ सेंटरों और बड़े प्राइवेट अस्पतालों के साथ छोटी छोटी क्लीनिक में भी सबसे ज्यादा वायरल फीवर के मरीज ही इलाज कराने पहुंच रहे हैं। इसी वजह से डेंगू का खतरा बढ़ गया है। दो-तीन दिन बुखार रहने पर डाक्टर डेंगू टेस्ट करवा रहे हैं। इस वजह से केवल राजधानी में सरकारी तौर पर ही 200 से ज्यादा जांच की जा रही है।
इस बीच अंबेडकर अस्पताल में एक मरीज की मौत से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी विभाग और पंडरी स्थित जिला अस्पताल में एलाइजा टेस्ट की किट खत्म होने के बाद वहां छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन सीजीएमएससी से नया स्टॉक भेज दिया गया है।
रायपुर में रोज औसतन छह से आठ मरीज डेंगू के मिल रहे हैं। अंबेडकर अस्पताल में भी इक्का-दुक्का मरीज रोज भर्ती कराए जा रहे हैं। इसी बीच दो दिन पहले एक मरीज की मौत हो गई। डाक्टरों के अनुसार मरीज को कई और भी तरह की बीमारी थी, लेकिन उसे डेंगू था। इस वजह से उसका प्लेटलेट काफी कम हो गया था।
2.5 लाख मकानों के सर्वे का टारगेट पर 12 प्रतिशत घरों में ही जांच
डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बाद निगम ने हर घर में सर्वे के लिए टीम उतारी। निगम क्षेत्र में ढाई लाख मकान हैं। लेकिन निगम की डोर टू डोर सर्वे करने वाली सिर्फ टीम 29 हजार 224 घरों में ही पहुंची। बाकी 88 प्रतिशत घरों में सर्वे टीम पहुंच ही नहीं पाई है।
अफसर अब इस मामले में कुछ नहीं कह रहे हैं। उनका कहना है कि सर्वे के दौरान 636 मरीज सामान्य बुखार के मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा मरीज राम नगर और गोपाल नगर में मिले हैं। सर्वे के दौरान निगम की टीम को 5136 विंडो कूलर में पानी भरा मिला। उसे खाली करवाया गया है।
कोरोना वैक्सीन से कनेक्शन
डेंगू के नए मरीजों का कोरोना से सीधा कनेक्शन तो नहीं है। इस बारे में कोई रिसर्च भी नहीं हुआ है, लेकिन डाक्टरों का अनुमान है कि वैक्सीन लगाने वाले लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर असर पड़ा है। वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले मरीजों की रिकवरी जल्दी हो रही है।
लगातार फॉगिंग का दावा
अफसरों का दावा है कि डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। लगातार फॉगिंग भी की जा रही है। निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी और स्वस्थ्य विभाग के अध्यक्ष नाग भूषण राव की ओर से शेड्यूल तैयार किया गया है, फॉगिंग की जा रही है।
अंबेडकर पहुंचे 235 मरीज, अभी 26 भर्ती
अंबेडकर में अभी तक डेंगू के 235 मरीज पहुंच चुके हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या देखकर डेंगू मरीजों का अलग वार्ड बनाया गया है। इनमें से 26 का इलाज चल रहा है। 19 सितंबर सोमवार को एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।