NMDC के खिलाफ 10 गांव के लोग लामबंद:वि​रोध के चलते बचेली प्लांट का काम ठप, गेट पर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन

विस्तार

अमरेन्द्र सिंह

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में 10 गांव के लोगों ने NMDC के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बचेली प्लांट में काम भी बंद है। सैकड़ों ग्रामीण सोमवार सुबह 4 बजे से ही NMDC चेकपोस्ट के पास धरने पर बैठे हुए हैं। ये लोग NMDC डिपॉजिट नंबर 4 में प्लांट खुलने का विरोध कर रहे हैं।

प्लांट के चेकपोस्ट पर भांसी, गमावाड़ा, नेरली, धुरली, झिरका, बासनपुर, दुगेली समेत 10 गांवों के लोगों की भीड़ जमा है। प्रदर्शन के चलते भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना है कि जंगल और पहाड़ में हमारी आस्था है। प्लांट की वजह से पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचेगा।

विरोध के चलते प्लांट में काम बंद

ग्रामीणों के विरोध के चलते बचेली NMDC में काम ठप पड़ा है। जिससे NMDC प्रबंधन को करोड़ों रुपए का नुकसान उठाना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि, कुछ जगहों पर तो गांव वालों ने सड़क भी जाम कर रखी है। सड़क पर बैठकर गांववाले NMDC की गाडि़यों को रोक रहे हैं। ग्रामीणों की भीड़ धीरे-धीरे बढ़ती भी जा रही है।

पर्यावरण को नुकसान

ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्लांट खुलता है तो इसके लिए हजारों पेड़ काटे जाएंगे। जिसके चलते न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान पहुंचेगा बल्कि आने वाले दिनों में प्रदूषण भी बढ़ेगा। गांववाले कह रहे हैं कि पहाड़ और जंगल में हमारी आस्था है। इसे बचाने के लिए हम अपने खून का कतरा-कतरा दे देंगे, लेकिन जमीन किसी भी कीमत पर नहीं देंगे।

12 सितंबर को थी जनसुनवाई

डिपॉजिट नंबर 4 में प्लांट खुलने के विरोध में ग्रामीण पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। सितंबर के पहले हफ्ते में ग्रामीणों ने भांसी गांव में बैठक की थी और आंदोलन करने की बात कही थी। फिर 12 सितंबर को NMDC और प्रशासन ने जनसुनवाई का आयोजन किया था। लेकिन, ग्रामीण जन सुनवाई स्थल तक नहीं पहुंच पाए और दंतेवाड़ा-बचेली मार्ग पर चक्काजाम कर दिया था। लिहाजा जनसुनवाई को शून्य घोषित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *