पंजाब से रायपुर में हेरोइन की सप्लाई:बाइक के वाइजर में छिपाकर बेच रहा था नशा, ट्रक ड्राइवर और हेल्पर हैं ग्राहक, एक गिरफ्तार
विस्तार
अमरेन्द्र सिंह
रायपुर के कबीर नगर पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए कीमत की 15 ग्राम हेरोइन के साथ एक आरोपी को पकड़ा है। वे नशे की खेप पंजाब से रायपुर लेकर पहुंचे थे। नेशनल हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों और हेल्परों को नशे की सप्लाई करते थे।
कबीर नगर पुलिस को 24 सितंबर को सूचना मिली थी कि पंजाब से आए नशे के सामान को नेशनल हाईवे पर बेचा जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो एक युवक बाइक लेकर खड़ा था। तलाशी लेने पर गाड़ी के वाइजर में पॉलीथिन के अंदर नशे का सामान मिला। जिसे छिपाकर रखा गया था।
इस मामले में पुलिस ने 24 साल के आरोपी निशांत सिंह संधू को गिरफ्तार किया है। जो कि सोनडोंगरी इलाके का रहने वाला है। पुलिस की जांच में दो और आरोपी गुरुचरण सिंह और मलकीत सिंह के नाम सामने आए हैं। ये दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं। सभी ट्रांसपोर्ट लाइन से जुड़े हुए हैं।
ट्रक ड्राइवर और हेल्पर मुख्य ग्राहक
नशे का सामान खरीदने वाले मुख्य ग्राहक ट्रक ड्राइवर और हेल्पर हैं। ये लोग ज्यादातर शहर के आउटर इलाकों में ढाबे और डिपो में आराम करने रुकते हैं। आरोपी इन्हीं इलाकों में सक्रिय रहते हैं।