नशे का हॉटस्पॉट बना हाउसिंग बोर्ड मे स्थित पीला पानी टंकी नशेड़ियों और आपराधिक तत्वों का दिन रात लगे रहता है जमावड़ा…
रवि मिश्रा
भिलाई: हाउसिंग बोर्ड स्थित पीला पानी टंकी आजकल नशेड़ियों के लिए सबसे सुरक्षित जगह बन गया है। जहा नशेड़ियों द्वारा तरह तरह का नशा बड़े आराम से बैठकर किया जाता बता दे की जामुल थाने से महज 2 मीटर दूर स्तिथ पीला पानी टंकी मे असामाजीक तत्वों का सुबह से लेकर देर रात तक जमावड़ा लगा रहता है। जिससे आस पास के क्षेत्र मे अपराधीक ग्राफ भी बढ़ रहा है। नशेड़ियों द्वारा वहा बैठकर गांजा शराब और सुलेसन का सेवन किया जाता है। जिससे मुहल्ले के आम नागरिक बहुत परेशान है। लेकिन इन नशेड़ियों और अड्डे बाज़ो पर जामुल पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे इन नशेड़ियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। ये नसेड़ी गांजा पीकर वहा से आने जाने वाले लोगो के साथ बत्तमीजी और मारपीट को अंजाम दे रहे है। जिसपर तत्काल लगाम लगाने की आवश्कता है।
