मैनेजर बनाने का झांसा देकर तलाकशुदा महिला का डेढ़ साल तक शारीरिक शोषण किए जाने का मामला सामने आया है!
प्रतापनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है. आरोपी राहुल अर्जनराव वैद्य (32) हजारी पहाड़ हैं. राहुल का फेब्रिकेशन का कारोबार है. उसका गड्डीगोदाम में कार्यालय है. पीडि़त 29 वर्षीय तलाकशुदा है. पीड़िता की शिकायत के अनुसार उसकी सहेली राहुल के पास काम करती थी. सहेली के माध्यम से उसकी राहुल से मित्रता हुई.
यह मित्रता बाद में प्रेम संबंध में बदल गई. राहुल ने उसे शादी करने का झांसा दिया
उसने एक साल पहले उससे कथित शादी भी कर ली. इसके बाद शारीरिक संबंध बनाए. पीडि़ता अजनी में रहती थी. उसे 18 अगस्त 2019 को अजनी से प्रतापनगर थाने के तहत सुभाष नगर टी-प्वाइंट ले गया.
इस दौरान कार में ही पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर शारीरिक संबंध बनाने लगा. इससे पीडि़ता गर्भवती हो गई. पीडि़ता ने जब राहुल को अपने गर्भवती होने की जानकारी दी तो उसने खुद को विवाहित होना बताया. उसने अपनी पत्नी और दो बच्चे होने से पीड़िता को पत्नी की तरह रखने से इनकार कर दिया.
खुद के गर्भवती होने के बाद से पीडि़ता राहुल को अपने साथ रखने के लिए दबाव बना रही थी. उसके इनकार करने पर पीडि़ता ने प्रतापनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने बलात्कार तथा एट्रासिटी का मामला दर्ज कर राहुल को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच पीआई विद्या जाधव कर रही है. उन्होंने राहुल को अदालत में पेश कर 19 मार्च तक हिरासत में लिया है.
राहुल बलात्कार के आरोप से इनकार कर रहा है. बॉक्स : फेसबुक फ्रेंडशिप में छेड़खानी फेसबुक फ्रेंडशिप के चक्कर में एक विवाहिता छेड़खानी का शिकार हुई है. 34 वर्षीय विवाहिता की बेसा पॉवर हाउस के पास रहनेवाले 38 वर्षीय विक्रांत लिमजे से फेसबुक पर मित्रता हुई. इसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए.
विक्रांत महिला पर उससे शादी के लिए दबाव डालने लगा. इनकार करने पर आपत्तिजनक बर्ताव करने पर उतर आया. महिला ने त्रस्त होकर सक्करदरा थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने छेड़खानी, धमकाने तथा बदनाम करने का मामला दर्ज किया है. इसी तरह मानकापुर थाना परिसर की एक सोसायटी में रहनेवाली 24 वर्षीय युवती और उसके भाई से परिसर के रमेश धोंगड़े ने आपत्तिजनक बर्ताव कर गालियां दी हैं. पुलिस ने धोंगड़े के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
