महादेव आईडी के नाम पर लोगो को ठगने वाले भिलाई के शातिर ठगों पर महिला की शिकायत पर FIR दर्ज,शिकायत करने पर महिला के पति को फर्जी मामले मे फ़साने का बना रहे थे डर
विस्तार
गोविंदा चौहान
भिलाई:महदेव आईडी के स्टोरियों के साथ ही साथ महादेव आईडी के ठगी के भी मामले के बाद एक सामने आ रहे है। बता दे की भिलाई के ही रहने वाले दो युवकों पर एक महिला ने ठगी की शिकायत भट्ठी थाने मे की है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने दोनों ठगों पर ठगी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की खोज बिन मे जुट गई है। बता दे की सेक्टर 4 निवासी रंजीता कौर पति विजय सींग के द्वारा भिलाई हाउसिंग बोर्ड के रहने वाले केवल देवागन और अमित हलदर पर धोखाधड़ी कर शेयर मार्केट मे एक स्कीम के तहत अच्छी प्रॉफिट दिलाने का झांसा देकर 4 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी करने की शिकायत भट्ठी थाने मे की गई थी।
पीड़ित महिला ने पुरे मामले पर बात करते हुए बताया की हाउसिंग बोर्ड निवासी केवल देवागन और अमित हलदर ने शेयर मार्केट मे 4 लाख 50 हजार के बदले 6 लाख 50 हजार रु देने की बात कही थी जिसके बाद वादे के मुताबिक पुरे पैसे उन्हें दे दिया कुछ दिन बीतने के बाद महिला ने ज़ब अपने पैसे की बात इनसे की तो तो दोनों आरोपियों ने इन्हे मार्केट खराब होने की बात बताई लेकिन बार बार महिला द्वारा अपने पैसे मांगने पर उसे डराने धमकाने लगे।और किसी भी प्रकार की कानूनी करवाई करने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देने लगे।
पीड़ित महिला रंजीता कौर ने बताया को 15 दिन पहले ज़ब मेरे द्वारा इनकी लिखित शिकायत थाने मे की गई जिसकी जानकारी केवल देवांगन को पता चल गई केवल ने मुझे कॉल करके मामले को दबाने का दबाव बनाया जा रहा था।
पति को फर्जी मामले मे फ़साने का बना रहे थे डर
पीड़ित महिला ने बताया की केवल देवांगन ने धमकाते हुए कहा की अगर तुम या तुम्हारे पति इस मामले मे हमारे खिलाफ कोई भी कानूनी कदम उठाओगे तो हम दोनों तुम्हे और तुम्हारे पति को ही फसा देंगे। उन्होंने जामुल थाने मे हाल ही मे हुई एक घटना का जिक्र करते हुए ये कहा की हम लोगो का कुछ नहीं होगा हमारी पहुंच बहुत ऊपर तक है।हम लोगो ने कई लोगो को ऐसे ही फर्जी मामले बना के सलाखो के पीछे डाल रखा है। हमारे साथ इस खेल मे कई बड़े लोग है जो पर्दे के पीछे से हमें बचा ले जायेंगे और हमें कभी कुछ होने नहीं देंगे। अमित हलदर ने बताया की ऐसे ही एक मामला जामुल थाने मे इनके द्वारा बना कर कुछ लोगो को फसाया गया है। इनकी इन बातो से बहुत दिनों तक मै और मेरे पति डरे रहे फिर कुछ दिन बीतने पर हिम्मत कर के इनके खिलाफ मेरे द्वारा भट्ठी थाने मे इनकी शिकायत की गई जिस पर पुलिस ने दोनों ही आरोपियों पर आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की खोज बिन मे जुट गई है। दोनों ही आरोपी इंडस्ट्रीयल एरिया हाउसिंग बोर्ड के निवासी है।
दोनों ही आरोपियों की होनी चाहिए जाँच.संरक्षण देने वाले साझदारों और राजदारों के खुलेंगे कई अहम राज?
महिला ने बताया की दोनों ही आरोपी महादेव सट्टे के बड़े कारोबारी है अगर सही ढंग से जाँच हुई तो दोनों ही आरोपियों के साथ साथ कई और बड़े चेहरे भी बेनक़ाब होंगे जो पर्दे के पीछे से इन शातिर ठगों को सहारा देकर लोगो के साथ ठगी करने मे इनकी भरपूर सहायता कर रहे है।जिसके बदौलत ये दोनों ही लोगो के साथ धोखाधड़ी कर बेखौफ घूम रहे है। और दिन प्रतिदिन इनका मनोबल बढ़ता जा रहा है।जिसकी गहन जाँच कर पर्दे के पीछे से इनकी सहायता करने वाले इनके राजदारों और साझदारों की पोल पट्टी खोलने की जरूरत है.जिससे इनके द्वारा पाले गए ठगों पर क़ानूनी लगाम लग सके।
वर्जन: महिला ने शेयर मार्केट के ट्रेडिंग मे पैसा लगाने की शिकायत की थी जिसपर FIR कर दिया गया है. और दोनों ही आरोपियों की तलाश जारी है. जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। फिलहाल मामले मे हमारे द्वारा सभी पहलुओं पर जाँच की जा रही जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उस आधार पर करवाई की जाएगी।
विपिन रंगारी भट्ठी थाना प्रभारी