छेड़छाड़ के आरोप मे जमानत पर छुटते ही रंगीन मिजाज मुँह बोले फूफा ने नबालिक भतीजी को दी उठा लेने की धमकी
विस्तार
गोविंदा चौहान
भिलाई:कोहका आर्यनगर से एक शर्मनाक खबर सामने आ रही है जहा एक रंगीन मिजाज 38 साल के फूफा ने अपनी मुँह बोली भतीजी से 16 अप्रेल को छावनी थाना क्षेत्र मे गई एक शादी समारोह मे दरिंदिगी करने की कोसिस की लेकिन समय रहते 15 साल की नबालिक बच्ची को उसके परिजनों ने उसके चंगुल से छुड़ा लिया और आरोपी फूफा पर धारा 354 सहित पस्को एक्ट मे छावनी थाने मे मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया। लेकिन महीने भर के अंदर ही जमानत पर बाहर आते ही रंगीन मिजाज मुँह बोले फूफा ने फिर से अपनी गन्दी नियत नबालिक पर रखते हुए उसे घर से उठा लेने की धमकी देने लगा जिससे बच्ची का परिवार काफ़ी डरा सहमा हुआ है।वही बच्ची के परिजनों ने बताया की 23 मई को राजेंद्र वर्मा ने बच्ची के इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर उससे अश्लील फोटो और मेसेज भेजे है। बच्ची का परिवार इस कृत्य से काफ़ी परेशान है। राजेंद्र वर्मा उर्फ़ राजू के भय से बच्ची अपने ट्यूशन तक नहीं जा पा रही है। पुरे मामले पर परिजनों ने दुर्ग पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र शुक्ला से न्याय की गुहार लगाई है। और आरोपी राजेंद्र वर्मा उर्फ़ राजू पर लगाम लगा कर उसके आतंक और भय से बच्ची को सुरक्षित करने की मांग की गई है। बता दे की आरोपी राजेंद्र वर्मा उर्फ़ राजू आर्यनगर कोहका का निवासी और जमीन का कारोबार करता है।