पुलिस महकमे में हड़कंप: कप्तान ने 24 घंटे में दूसरे आरक्षक को किया सस्पेंड
विस्तार
रवि मिश्रा l दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने 24 घंटे में दूसरे सिपाही का निलंबन आदेश जारी किया है। यह कार्रवाई कोतवाली थाने में पदस्थ आरक्षक किशोर भगत के खिलाफ की गई है, जिसने कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए आरोपी की अभिरक्षा में लापरवाही बरती थी।
आरोपी भूपेंद्र सागर को कोतवाली पुलिस ने मारपीट के एक मामले में गिरफ्तार किया था और न्यायालय में पेशी के लिए लाया था। आरोपी को आरक्षक किशोर भगत और पृथ्वीराज तोमर हथकड़ी लगाकर पेश किए थे, लेकिन आरोपी ने हथकड़ी से हाथ छुड़ाकर न्यायालय के पहले माले से नीचे कूद गया और फरार हो गया था।
घटना के बाद से ही पुलिस टीम आरोपी की तलाश में लगी हुई थी और पुलगांव क्षेत्र से आरोपी को पकड़ लिया गया है। इस मामले पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने गंभीरता दिखाते हुए जांच पश्चात आरक्षक किशोर भगत को निलंबित कर दिया है।
इससे पहले शराब के नशे में हुड़दंग करने वाले स्मृति नगर चौकी के आरक्षक विजय कुमार सिन्हा का सस्पेंशन आदेश जारी किया था।