क्राइम मे पदस्थ वर्दी वाले भाई साहब ने गांजा की खेप पकड़कर छुपाई,अब तस्कर बन बेच रहे गांजे की पुड़िया…
विस्तार
क्राइम रिपोर्टर
भिलाई: क्राइम ब्रांच में पदस्थ एक कर्मी के कारनामे की चर्चा पुलिस विभाग मे जमकर हवा की तरह तैर रही है। पिछले दिनों उस जांबाज पुलिस कर्मी ने अपने एक साथी के संग धमधा थाना क्षेत्र से एक बड़े गांजा तस्कर से भारी मात्रा में खेप पकड़ी। आरोपी और खेप को थाने तक पहुंचाने से पहले ही रास्ते से ही दोनों को गायब कर दिया। पहले तो उसी के महकमे के लोगों को लगा कि वर्दी वाले जांबाज भाई साहब इस खेप को छुपाकर कोई बड़ा रैकेट पकड़ने की जुगत में लगे हैं, लेकिन वर्दी वाले भाई साहब के मन तो कुछ और ही खिचड़ी पक रही थी । इन साहब ने तो गांजे की खेप की पुड़िया बनाकर उसे बाजार मे गांजा तस्करो की भाती उतारना शुरू कर दिया। इन भाई साहब को लगा उनकी इनकी कारगुजारियों की भनक किसी को नहीं लगेगी, लेकिन उनका गांजे की पुड़िया बनाकर तस्करो की भाती बेचना उनके महकमे के साथियों को रास नहीं आई, सो वर्दी वाले भाई साहब के कारनामे की चर्चा जोरों पर है।