फर्जी एफआईआर के खिलाफ पत्रकार रविकांत 23 मार्च को मुख्यमंत्री आवास के सामने भिलाई तीन तहसील पर बैठेंगे धरने पर, धरने का मोर्चा सहित पत्रकारों का समर्थन
जामुल पुलिस के एएसआई प्रमोद सिंह द्वारा पत्रकार रविकांत मिश्रा के विरुद्ध रंजिश वश एफआईआर मे नाम जोड़ने सहित आरक्षक टी. संजय कुमार द्वारा अनसूचित जाति वर्ग कि महिलाओ को लाठी से मारने एवंम दुर्व्यवहार करने पर उन दोनों पुलिस वालो को तत्काल निलंबित करने कि मांग को लेकर पत्रकार रविकांत मिश्रा 23 मार्च को शहीद दिवस के दिन मुख्यमंत्री आवास के सामने स्तिथ भिलाई तीन तहसील कार्यालय के समक्ष शांति पूर्ण ढंग से धरने पर बैठेंगे, उन्हें छत्तीसगढ़ जन अधिकार मोर्चा, बसपा सहित पत्रकारों का समर्थन मिला है, धरना पश्चात मुख्यमंत्री, डीजीपी छत्तीसगढ़ के नाम भिलाई तीन नयाब तहसीलदार को ज्ञापन दिया दिया जायेगा धरने कि सूचना आज नयाब तहसीलदार भिलाई तीन को दे दी गई है..
