रिसाली डीपीएस मामले में दर्ज एफआईआर की होगी जांच, दुर्ग आईजी ने बनाई टीम
गोविंदा चौहान । दुर्ग । रिसाली डीपीएस की पांच वर्षीय छात्रा से लैंगिक छेड़छाड़ के मामले में नया मोड आ गया है. मामले में दो महीने के बाद जिला पुलिस के एफआईआर दर्ज करने पर पहले तो परिजनों के ही आपत्ति दर्ज कराने की बात सामने आई है. अब दर्ज की गई एफआईआर की जांच करने के लिए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
5 जुलाई को मामला सामने आने के बाद दुर्ग पुलिस के अाला अफसरों ने जांच के बाद दावा किया था कि मामले में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। इसके अलावा परिनजों के लिखित बयान का भी हवाला दिया, जिसमें उन्होंने किसी भी प्रकार का कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं कराने की बात कही। मामले के लगातार राजनीतिकरण होने के बाद पुलिस ने सोमवार को रिपोर्ट दर्ज की थी। लेकिन रिपोर्ट दर्ज मामले ने और तूल पकड़ लिया। इस पर प्रकरण आईजी राम गोपाल गर्ग तक पहुंच गया। इस पर उन्होंने बालौद और बेमेतरा जिले के एएसपी, डीएसपी और इंस्पेक्टर रैंक के अफसर को जांच का जिम्मा सौंपा है। वही मामले में जिला पुलिस के कोई अफसर बोलने को तैयार नहीं है. जानकारों का कहना है कि जांच रिपोर्ट के बाद महकमे में बड़ा बवाल होने की आशंका है.