नक्सल कमांडर राजू की हत्या, सरेंडर करने निकला था नक्सली राजू
नारायण । नक्सली राजू उर्फ विज्जा की उसके साथियों ने ही हत्या कर दी है। राजू अपनी पत्नी के साथ बीजापुर पुलिस के सामने सरेंडर करने निकला था। नक्सल संगठन के दूसरे सदस्यों को इसकी जानकारी मिली। इसके बाद राजू को घेरकर उसकी हत्या कर दी गई।
नक्सल कमांडर राजू की लाश कांकेर-नारायणपुर बॉर्डर पर मिली है। मौके से एक नक्सल पर्चा भी मिला है। पर्चे में लिखा है कि राजू नक्सल संगठन छोड़कर रायफल, कारतूस और रुपए लेकर सरेंडर करने निकला था, जिसे पकड़कर मौत की सजा दी गई है।
राजू के साथ निकली उसकी पत्नी का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। नक्सली राजू मूल रुप से बीजापुर जिले का रहने वाला था। जो लंबे समय से नक्सल संगठन में सक्रिय रहा। 6 सितंबर को वह अपनी पत्नी के साथ सरेंडर करने संगठन छोड़कर भागा था। जिसे ढूंढने नक्सलियों की टुकड़ी लगी थी।
मानपुर एसपी वायपी सिंह ने नक्सली राजू के हत्या की पुष्टि की है।