कबाड़ियों पर पुलिस की दरिया दिली, 4 घंटे चली कार्रवाई, 5 मिनट में छोड़ा
विस्तार
राविकांत मिश्रा
भिलाई: पुलिस ने मंगलवार की रात बड़े कबाड़ियों के गोदाम में दबिश देकर 5 वाहनों को जब्त किया है, जिसमें 30 टन अवैध लोहा स्क्रैप होने का दावा किया गया है। लेकिन ऐसे पुलिस की कार्यवाही कहें या उन पर दरिया दिली , लगातार चार घंटे तक उनके ठिकानों को पुलिस कार्रवाई करती रही . लोडेड ट्रकों को थाने लाई आरोपियों को भी पकड़ा, लेकिन मात्र 5 मिनट में थाने से संबंधित विदाई दे दी.
शहर एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि जामुल थाना क्षेत्र में गोकुल नगर कुरूद स्थित ललित साहू के गोदाम और तिरंगा चौक छावनी बस्ती जामुल में सुरेश पांडेय के गोदाम में एसीसीयू व जामुल पुलिस की टीम ने रेड मारकर कार्रवाई की। ललित कबाड़ी के गोदाम से 4 वाहनों में कुल 24.08 टन अवैध लोहा सरिया, एंगल एवं स्क्रैप वाहन समेत जब्त किया गया। इसी प्रकार सुरेश पांडेय के गोदाम में रेड कर 1 बोलेरो पिकअप में लोहा, टीना स्क्रैप कीमत 2 लाख, 13 हजार, 5 सौ रुपए समेत कुल 5 वाहन जब्त किए गए। प्रकरण में पुलिस ने आर्य नगर, कोहका निवासी ललित साहू (54 वर्ष), शंकर निवासी सुरेश सिंह (62 वर्ष) और छावनी निवासी गुलाब सिंह (28 वर्ष) को गिरफ्तार किया। तीनों से मुचलका भरवाकर जमानत पर रिहा कर दिया।