उत्तरप्रदेश देवरिया:वैशाली सुपर फ़ास्ट ट्रैन से मिला अंग्रेजी शराब से भरा बैग
देवरिया से हिमांशु तिवारी की रिपोर्ट
आरपीएफ ने बैशाली सुपरफास्ट विशेष ट्रेन में गुरुवार को एक ट्राली बैग से शराब बरामद किया आरपीएफ की टास्क टीम ने बरामद शराब को छपरा
आरपीएफ को सौंप दिया।

देवरिया सदर आरपीएफ पोस्ट पर तैनात दरोगा अबु फरहान गफ्फार को सूचना मिली कि वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में शराब बिहार जा रही है। उन्होंने इसकी जानकारी आलाधिकारियों को दी। अधिकारी ने अबु फरहान गफ्फार के नेतृत्व में टास्क टीम गठित कर बरामद करने के लिए लगा दिया। गाड़ी संख्या 02554 वैशाली सुपरफास्ट विशेष ट्रेन में चेकिंग शुरू किया।
ट्रेन एकमा से आगे बढ़ी तो टीम को डी-1 कोच के शौचालय के पास एक बैगनी रंग का ट्राली बैग लावारिश हालत में मिला।
उसकी तलाशी ली गई तो उसमें 16 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। टीम ने छपरा आरपीएफ को शराब सौंप दिया।