डीजीपी साहब कल का हवलदार आज 15लाख की क्रेटा कार मे है सवार?
भिलाई :जामुल जिले के विभिन्न थानो मे अपने अवैध वसूली दो नंबरी धंधेबाज़ो को संरक्षण देने निर्दोषों को प्रताड़ित कर क़ानून का भय दिखाकर लाखो रूपय ब्लैकमेलिंग करने वाला हवलदार भिलाई टू अहिवारा वाया जामुल पहुंचकर अपनी वही करगुजारिया कर जामुल की भोली भाली जनता को प्रताड़ित कर वसूली कर रहा है, फर्क बस इतना है की अब वह हवलदार से ए.एस.आई बन गया है और पद बढ़ने से उसका जुल्म भी बढ़ गया है!एक मामूली हवलदार ने अपने आय से कई गुना अधिक अकूत दौलत जनता का खून चूसकर इकठा कर लिया है जामुल क्षेत्र मे इसके जुल्म वसूली वर्दी के धौंस से जामुल की जनता व जनप्रतिनिधि भी आक्रोशित है, जो कभी भी आंदोलन कर सकते है…
जाँच का है विषय, लाखो रु की संपत्ति का है मालिक
लाखो रु बंगला, कई जगह जमीन जायदाद, जेवर, लाकर, कई बैंको मे खाते, कैसे डिसाइड किया एक मामूली हवलदार? एसी.वी, ई.ओ डब्लू और इनकम टैक्स को करना चाहिए सूक्ष्म जाँच