छत्तीसगढ़:corona2021आगामी आदेश तक स्कूल, कालेज आंगनबाड़ी केंद्र बंद 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं को जनरल प्रमोशन

रायपुर/ छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य शासन ने आगामी आदेश तक स्कूल, कालेज और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का निर्णय लिया है। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं की परीक्षाएं नहीं ली जाएंगी। कक्षा पहली से आठवीं और 9वीं-11वीं के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा।

प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। सभी इंजीनियरिंग कालेज, पालिटेक्निक, आइटीआइ व ट्रेनिंग सेंटर भी बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को अपने निवास कार्यालय में कैबिनेट के सदस्यों और अफसरों की उच्चस्तरीय बैठक में राज्य में कोरोना के हालात की समीक्षा की।

उन्होंने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बचाव के सभी उपायों और दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

साथ ही कहा कि मास्क लगाना, शारीरिक दूरी का पालन करना समेत अन्य सावधानियां बरतनी जरूरी है। मुख्यमंत्री ने होली के साथ ही शादी, अंत्येष्टि समेत अन्य सार्वजनिक आयोजनों को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गृह, स्वास्थ्य, नगरीय प्रशासन, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, पर्यटन और सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश दिए।

जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने कोविड संक्रमितों की पहचान के लिए रोजाना जांच की संख्या बढ़ाने को कहा। उन्होंने संक्रमितों के इलाज के लिए सभी कोविड अस्पतालों और आइसोलेशन सेंटरों में आक्सीजन की सुविधा वाले बिस्तरों के साथ ही अन्य सभी सेवाओं की चाक-चौबंद व्यवस्था रखने को कहा है। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स, 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों और 45 से 59 वर्ष तक के बीमार लोगों के टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव डा. आलोक शुक्ला ने कहा कि संक्रमण के मामले में छत्तीसगढ़ देश में छठवें स्थान पर पहुंच गया है। इस वजह से यह निर्णय लिया गया है।

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया कि केवल माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाएं यथावत परीक्षा केंद्रों में आफलाइन आयोजित की जाएंगी। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस दौरान

रायपुर और दुर्ग बने हाट स्पाट

प्रदेश के रायपुर और दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमण्ा के मामले सबसे ज्यादा आ रहे हैं। रविवार को दुर्ग जिले में जहां 345 संक्रमित मिले, वहीं रायपुर में इसकी संख्या 321 रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *