भिलाई/जवाहर नगर बॉम्बे आवास की गंभीर समस्याओं को लेकर स्वाभिमान पार्टी के लोग भिलाई निगम आयुक्त को सौपेंगे ज्ञापन
भिलाई से विकास साहू की रिपोर्ट
भिलाई/स्वाभिमान पार्टी के जिला संयोजक अखिलेश श्रीवास्तव और विकास साहू के नेतृत्व में भिलाई नगर के वार्ड क्रमांक 14 जवाहर नगर स्थित बॉम्बे आवास के निवासी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर भिलाई नगर निगम के आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी को ज्ञापन सौंपेंगे। पार्टी के नेताओं का कहना है कि यदि तत्काल बॉम्बे आवास के लोगों की मांग पूरी नहीं की जाती है तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। बड़ा आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के लिए पार्टी का प्रतिनिधिमंडल स्थानीय महिलाओं के साथ आयुक्त से मुलाकात कर तत्काल कार्यवाही की मांग करेगा। ज्ञापन देने हेतु पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सतीश कुमार त्रिपाठी और पार्टी के भिलाई के प्रमुख नेता थनेंद्र साहू भी उपस्थित रहेंगे।