जन अधिकार मोर्चा द्वारा 23 मार्च को शहीद दिवस पर शहीद भगत सिंह राजगुरु एवं सुखदेव को नमन करते हुए दो सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री व डीजीपी के नाम सौपा ज्ञापन।

जन अधिकार मोर्चा द्वारा 23 मार्च को शहीद दिवस पर शहीद भगत सिंह राजगुरु एवं सुखदेव को नमन करते हुए दो सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री व डीजीपी के नाम ज्ञापन सौपा।

मोर्चा की प्रमुख मांगे

  1. शहीद दिवस के अवसर पर जन अधिकार मोर्चा ने शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव को शहादत दिवस पर नमन कर श्रद्धांजलि देकर फूल माल्यार्पण किया। एवं प्रदेश कार्यवाहक पवन मिश्रा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वेब पोर्टल के संपादक पत्रकार रवि कांत मिश्रा पर रंजिश वश जामुन थाने के एएसआई प्रमोद सिंह द्वारा फर्जी एफ. आई.आर बनाया गया जिससे मोर्चा द्वारा निलंबन की मांग की गई है। निलंबन ना होने पर बस्तर संभाग में स्थानांतरण की मांग भी की गई है l
  1. बेमेतरा की एके मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल जो महीनों से अवैध रूप से संचालित हो रहा है, जो नर्सिंग होम एक्ट के मापदंडों पर खरा नहीं है। बिना जांच कराए सीएमएचओ द्वारा लाइसेंस प्रदान किया गया है। तत्काल जनहित में अस्पताल का लाइसेंस निरस्त करते हुए भ्रष्ट अधिकारी शर्मा को निलंबित करने की मांग की। मांगे पूरी नहीं होने की दशा में एक मई 2021 से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने बाध्य होंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयोजक त्रिभुवन मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष रिंकू गुप्ता, प्रदेश कार्यवाहक पावन मिश्रा, मोहम्मद वकील, पी राजा, सूर्य कांत तिवारी, चंद्रभान तिवारी, रवि कांत मिश्रा, द्वारिका देवांगन, ओम प्रकाश , वीरेंद्र चौबे, विकास साहू, प्रेम कुमार, सोलंकी, नजीर अहमद शेखर पांडेय, वीरेंद्र, बबला मानस आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *