वार्ड 14 जवाहर नगर निवासियों ने आयुक्त को मांगपत्र सौंपा तत्काल कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी

भिलाई से विशेष संवाददाता विकास साहू की रिपोर्ट

भिलाई /स्वाभिमान पार्टी के बैनर तले आज वार्ड क्रमांक 14 जवाहर नगर के स्थानीय निवासियों ने स्वाभिमान पार्टी के नेताओ और कार्यकर्ताओं के साथ भिलाई नगर निगम आयुक्त के नाम से एक मांग पत्र सौंपा। इस पत्र में वार्ड क्रमांक 14 बॉम्बे आवास के निवासियों की मूलभूत सुविधाओं में कमी का विषय मुख्य रूप से उठाया गया। पत्र में तत्काल बॉम्बे आवास क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट चालू करने, गिट्टी नुमा सड़क को पक्की करने, सीवर टैंक के संधारण, जबरदस्त रूप से फैली हुई गंदगी की साफ-सफाई और मकानों की छतों के जर्जर हो जाने की स्थिति आदि का विवरण दिया गया है। आयुक्त को पत्र सौंपकर मांग की गई है कि बॉम्बे आवास क्षेत्र में नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं भी प्राप्त नहीं हो रही है। कभी भी किसी प्रकार की अनहोनी घटना होने की गुंजाइश बनी रहती है। इसी क्षेत्र में खुले में शराब भट्टी चलाई जा रही है जो समस्या का और एक बड़ा कारण है। इसलिए वार्ड निवासियों ने स्वाभिमान पार्टी के नेताओं के साथ लिखित पत्र में तत्काल सात सूत्रीय मांग को पूरा करने की बात कही है।यह चेतावनी भी दी गई है कि यदि तत्काल इन मांगों पर कार्यवाही नहीं की गई तो गंभीर आंदोलन होगा। तब सारी जवाबदारी नगर पालिका निगम के अधिकारियों की होगी। ज्ञापन देने के लिए स्वाभिमान पार्टी के जिला संयोजक अखिलेश श्रीवास्तव, विकास कुमार साहू, थनेंद्र साहू, श्रीमती ज्योति साहू, ओमप्रकाश ढीमर, सुमन, हेमा, मानसी, आशा, ज्योति मेश्राम, सुशीला, सीता साहू, सुजीत, गीता चौधरी, खुशी तिवारी, सुमन अली, लक्ष्मी देवी, सरिता देवी आदि बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं उपस्थित रहीं। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सतीश कुमार त्रिपाठी में इस दौरान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *