छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने हालात पर जतायी चिंता, कहा- कल जैसे ही आंकड़े आने लगे तो लॉकडाउन पर विचार करना चाहिए, स्थिति बहुत गंभीर है!
दुर्ग :जिले में कल आये संक्रमण के आंकड़ों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने जताई चिंता कहा एक दिन के टेस्ट में वहां प्रत्येक दो में से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के ताजा आंकड़ों ने सरकार को हिलाकर रख दिया है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज कहा कि संक्रमण की यह बहुत गंभीर स्थिति है। कल जैसे ही आंकड़े सामान्य तौर पर आने लगे तो सरकार को लॉकडाउन पर विचार करना चाहिये।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, कल कम टेस्ट हुये थे। उसमें भी दुर्ग में 45.9 प्रतिशत लोग पॉजिटिव पाये गये। यानी वहां टेस्ट कराने वाले प्रत्येक दो व्यक्तियों में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह स्थिति बहुत गंभीर है। यह एक दिन का आंकड़ा है। अगर ऐसा ही सामान्य तौर पर आने लगे तो सरकार को लॉकडाउन पर गंभीरता से विचार करना चाहिये। हालांकि सिंहदेव ने यह भी कहा, सैद्धांतिक तौर पर देखें तो दुनिया में पहले लॉकडाउन हुए हैं। लॉकडाउन आज भी हो सकता है। लेकिन लॉकडाउन को लेकर दुनिया ने यह अनुभव किया है कि यह समस्या का हल नहीं है। बहुत गंभीर स्थिति बन तो ऐसा किया जा सकता है।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश भर में औसत पॉजिटिविटी दर को भी चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा, मार्च महीने के पहले सप्ताह में राज्य का पॉजिटिविटी रेट 0.99 प्रतिशत था। दूसरे सप्ताह में यह थोड़ा बढ़कर 1.6 प्रतिशत तक पहुंचा। तीसरे सप्ताह में यह 1.8 प्रतिशत था लेकिन चौथे सप्ताह में यह 6 प्रतिशत पर चला गया है। उन्होंने कहा 7 मार्च से 28 मार्च के बीच पॉजिटिविटी रेट के एक प्रतिशत से 6 तक बढ़ते चला