राहुल गांधी के आगे ना झुके लड़किया, बवाल होने पर जॉयस जार्ज ने वापस लिया अपना विवादित बयान

केरल : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ लैंगिक टिप्पणी करने के मामले में चौतरफा आलोचनाओं से घिरे पूर्व सांसद जॉयस जॉर्ज ने मंगलवार को अपनी टिप्पणी वापस ले ली। अपने बयान के लिए पूर्व सांसद ने सार्वजनिक रूप से खेद भी व्यक्त किया। हालांकि, कांग्रेस ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी जबकि सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने भी इस पूरे बयान से किनारा कर लिया था। जॉर्ज ने इडुक्की के कुमाले में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं बिना शर्त उस अनुचित टिप्पणी को वापस लेता हूं जो मैंने सोमवार को इरात्तयार में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए की थी। मैं इसके लिए खेद भी प्रकट करता हूं।’

CPM ने तुरंत खारिज कर दी थी जॉयस जॉर्ज की टिप्पणी

जॉर्ज वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में सीपीएम के समर्थन से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी इडुक्की से जीते थे लेकिन वर्ष 2019 के चुनाव में उन्हें कांग्रेस के डी. कुरियाकोस से हार मिली थी। टीवी चैनलों ने मंगलवार सुबह जॉर्ज द्वारा इरात्तयार में दिए भाषण के फुटेज का प्रसारण शुरू किया जिसके बाद विभिन्न धड़ों ने खासतौर पर कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चे UDF) ने तीखी आलोचना की और इसे ‘महिला विरोधी’ करार दिया। CPM को एहसास था कि यह आपत्तिजनक टिप्पणी विपक्ष को हथियार मुहैया करा देगी, इसलिए पार्टी ने जॉर्ज के बयान को खारिज करने में देरी नहीं की।

किसी को भी ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए
बयान से किनारा करते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने कहा कि वाम लोकतांत्रिक मोर्चा LDF) राहुल गांधी पर की गई व्यक्तिगत टिप्पणी का समर्थन नहीं करता। उन्होंने कासरगोड में कहा, ‘हम उनका राजनीतिक रूप से विरोध करेंगे, व्यक्तिगत रूप से नहीं।’ इसके तुरंत बाद CPM के राज्य सचिवालय ने बयान जारी कर कहा कि वाम दल अपने पूर्व सांसद की टिप्पणी से सहमत नहीं है। पार्टी ने कहा, ‘CPM कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के राजनीतिक रुख का विरोध करती है। ऐसी टिप्पणी राजनीतिक आलोचनाओं से ध्यान भटकाने में ही सहायक होगी। किसी को भी ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

राहुल गांधी के सामने न झुकें लड़कियां
जॉर्ज ने कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा UDF) पर, खासतौर पर राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा, ‘राहुल गांधी केवल महिला कॉलेजों का ही दौरा करेंगे और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष का सामना करने के दौरान लड़कियों को ‘सतर्क’ रहना चाहिए। राहुल गांधी कुंवारे और समस्या पैदा करने वाले हैं, ऐसे में लड़कियों को उनसे सतर्क रहना चाहिए। उनके सामने न झुकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *