शराब दुकान में चोरी का आरोपी पकड़ाया,आदतन चोरी का आदि है आरोपी, इलेक्टोनिक सामान सहित लाखो रुपए के घरेलू सामान पुलिस ने किया जप्त।
ख़बरें छत्तीसगढ़ /भिलाई : 26 मार्च की रात खुर्सीपार शराब दुकान में ताला तोड़कर शराब की बोतले एवम कुछ नगदी रकम की चोरी का मामला अप क्र-155/21 धारा 457,380 आईपीसी के तहत थाना खुर्सीपार में दर्ज हुआ था, पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, सीएसपी छावनी विश्वास चंद्राकर के मार्गदर्शन में संपत्ति संबधी अपराधों में त्वरित निकाल के तहत अपराध पंजीबद्ध होते ही थाने स्तर पर एक पृथक टीम बनाकर पता तलाश में लगाया गया था!परिस्थिति के मद्देनजर आस पास के पुराने चोरो को खंगालना शुरू किया गया 05 दिनों के अथक प्रयास से आरोपी को ढूंढ निकालने में पुलिस सफल रही है।आदतन चोर विकाश सिंह उर्फ गोलू पिता जगदीश सिंह 26 वर्ष निवासी राजेंद्रप्रसाद नगर खुर्सीपार को पकड़ कर हिकमत अमली से पूछ ताछ करने पर शराब दुकान में चोरी करना आरोपी ने स्वीकार किया उसके कब्जे से चोरी का नगदी 7 हज़ार रु बरामद किया गया है आरोपी ने पूछताछ पर अन्य घरेलू चोरियो को करना स्वीकार किया है, जिसके कब्जे से अन्य चोरियो के घरेलू सामान व इलेक्टोनिक समान कीमती तकरीबन 65 हज़ार रु इस्तगाश क्र 4/21 धारा 41(1-4) सीआरपीसी /379 आईपीसी के तहत जप्त किया गया है, चोरी के अन्य पुराने मामलो में आरोपी से पूछताछ जारी है।
