कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एल्डर मैन मोहम्मद शादाब ने सेनेटाइजर करने का उठाया सराहनीय कदम
दुर्ग जिले में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आज एल्डरमैन मोहम्मदशादाब ने राधिका नगर वार्ड के विभिन्न जगहों पर सेनेटाईज करने का बीड़ा उठाया और सुबह से तपती दोपहर में कालोनी के निवासियो के घर जाकर पूरी तरह से सेनेटाईज कर रहे है। ज्ञात हो जब से वार्ड में कोरोना का वैक्सीन का शिविर लगाया गया था तब से निरंतर मोहम्मदशादाब के द्वारा शिविर का निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है और आवश्यक सहयोग किया जा रहा है ।
