Coronavirus:कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आया छत्तीसगढ़ का दुर्ग जिला, 24 घंटे में 18 लोगो की मौत, मरच्यूरी में शव रखने की जगह नहीं

छत्तीसगढ़/भिलाई :दुर्ग जिले में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कोरोना की दूसरी लहर के बीच बुधवार को जिले में 1664 नए पॉजिटिव मिले हैं। वहीं आठ लोगों की उपचार के दौरान संक्रमण से मौत हो गई। मृतकों में भिलाई इस्पात संयंत्र के चार कर्मी भी शामिल है। सख्त लॉकडाउन के दूसरे दिन जिले में जांच की संख्या बढ़ाकर जिला प्रशासन ने 4128 किया है। जांच में इजाफा होने के साथ-साथ संक्रमितों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। जिले के अलग-अलग मुक्तिधाम में बुधवार को करीब 35 कोरोना संक्रमितों के शवों का अंतिम संस्कार किया गया। कोविड संक्रमितों की मौत के साथ ही दुर्ग जिले के सभी मरच्यूरी में लाशों का अंबार लग गया है। मरच्यूरी में शव रखने की जगह नहीं है।

कोरोना संक्रमण से सुबह बेटे की मौत, शाम को मिला पिता का शव
दुर्ग के शक्तिनगर वार्ड-11 निवासी गुप्ता परिवार में कोरोना संक्रमण से सुबह बेटे की मौत हो गई। बेटे का शव लेने परिजन जिला अस्पताल में इंतजार कर रहे थे। उसी समय पुलिस एक लावारिस लाश लेकर मरच्यूरी पहुंची। वहां खड़े लोगों लावारिश शव की पहचान शिवप्रसाद गुप्ता (65) के रूप में की। वे सब जिस युवक का शव लेने आए थे शिवप्रसाद उसी के पिता थे। दुर्ग कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार को शाम 5 बजे फरिश्ता कॉम्प्लेक्श जींस कार्नर के पास एक लावारिस लाश मिली। मर्ग कायम कर लाश को जिला अस्पताल की मरच्यूरी ले गए। वहां लोगों ने उसकी पहचान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *