यूपी बोर्ड परीक्षा 2021:अब 9अंको के होंगे रोल नंबर, कक्ष निरीक्षको के रूप मे प्राइमरी शिक्षकों की होंगी नियुक्ति

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) द्वारा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 8 मई 2021 से आयोजित की जाएंगी। संशोधित टाइम-टेबल जारी होने के बाद से ही बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में बोर्ड ने इस सत्र में परीक्षार्थीओं को खास तरह के रोल नंबर आवंटित किए हैं। पहले रोल नंबर साल अंकों के हुआ करते थे, किंतु अब यह नौ अंकों के होंगे। बोर्ड प्रशासन के मुताबिक परीक्षार्थीयों, अभिभवकों व बोर्ड कार्यालयों की सहूलियत के लिए रोल नंबर के आगे परीक्षा वर्ष भी जोड़ दिया गया है।

प्राइमरी शिक्षकों की भी लगेगी बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति के लिए डीआईओएस ने सभी विद्यालयों से शिक्षकों के नाम की सूची आमंत्रित की है।

माना जा रहा है कि इस बार प्राइमरी विद्यालयों के शिक्षकों को भी कक्ष निरीक्षक के पदों पर नियुक्त किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक केवल वाराणसी में तकरीबन 1000 प्राइमरी शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में लगाई गई है। इसका मुख्य कारण प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों की वजह से परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाना बताया जा रहा है।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 : इस बार कुल 56,03,813 परीक्षार्थी होंगे शामिल बता दें संशोधित टाइम-टेबल 2021 के मुताबिक हाई स्कूल की परीक्षाएं 8 मई से 25 मई तक आयोजित की जाएंगी। वहीं इंटरमीडिएट कक्षाओं की परीक्षाएं 8 मई से शुरू होकर 28 तक चलेंगी। दोनों कक्षाओं की परिक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी। यूपी बोर्ड के नियमों के मुताबिक परीक्षार्थी को परीक्षा आरंभ होने से पहले प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा। इसके अलावा दिव्यांग एवं दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों को निर्धारित अवधि के अतिरिक्त 20 मिनट प्रति घंटे के हिसाब से दिया जाएगा। इस बार हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में क्रमश: 29,94,312 और 26,09,501 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *