सिद्धार्थनगर :फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहे तीन फर्जी शिक्षकों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा,तीनो फर्जी शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज
Reporting By:Himanshu Tiwari Gorakhpur Uttarprdesh
सिद्धार्थनगर। बीईओ की तहरीर पर तीन फर्जी शिक्षकों के खिलाफ जालसाजी की केस दर्ज किया गया है। बीईओ लोटन ने मोहाना पुलिस को तहरीर देकर आरोप बताया कि क्षेत्र के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कुछ लोग फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी कर रहे हैं। इसमें मिक्की सिंह प्राथमिक विद्यालय ग्राम सिसवा थाना मोहाना, लोटन, मो. खान प्राथमिक विद्यालय गुजरौलिया ब्लॉक लोटन थाना मोहाना, राजेश गुप्ता पूर्व माध्यमिक विद्यालय महथावल ब्लॉक लोटन फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मिक्की सिंह निवासी ग्राम केसारी थाना चिल्हिया, मो. खान ग्राम जैतपुरा सोहनपुर थाना बनकटा जनपद देवरिया और राजेश कुमार गुप्ता निवासी पनिया थाना मनियर जनपद बलिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इनके खिलाफ जालसाजी सहित अन्य धाराओं में केस दर्जकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसओ मोहाना जयप्रकाश दुबे ने बताया कि बीईओ की तहरीर पर तीन फर्जी शिक्षकों में केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई।