दुर्ग :कोरोना टीकाकरण मे सरकार द्वारा पत्रकारों की अनदेखी से नाराज प्रदेश पत्रकार यूनियन के पदाधिकारियों ने दुर्ग कलेक्टर को सौपा ज्ञापन, मांगे जल्द पूरी नहीं होने पर दी धरने की चेतावनी

प्रदेश पत्रकार यूनियन छत्तीसगढ़ के द्वारा दुर्ग कलेक्टर के माध्य्म से मुख्यमंत्री को 30/03/21 को ज्ञापन प्रेषित कर अगवत कराया गया था, की प्रदेश के सभी आयुवर्ग के पत्रकारों को कोविड 19 का टीका लगाया जाए। लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी ज्ञापन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसके कारण प्रदेश के पत्रकार साथियों की आकस्मिक मौतें हो रही है। और सैकड़ों परिवार करोना से संक्रमित है। यूनियन ने मुख्यमंत्री एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर पत्रकारों के लिए प्रमुख मांगे की

यूनियन की प्रमुख मांगे।

1.कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुए पत्रकार साथियों के परिवार को ₹पांच लाख रूपये की सहायता राशि दी जाए।

  1. प्रदेश के सभी पत्रकारों को आयु बाध्यता खत्म कर उनको निशुल्क टीकाकरण किया जाये।
  2. सभी शासकीय एवं निजी अस्पतालों में इलाज हेतु बेड के साथ चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध कराई जाए।
  3. कोरोना पॉजिटिव पत्रकार के परिवार के लिए चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध कराई जाए।
  4. प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में पत्रकारों के टेस्टिंग, टीकाकरण के लिए अलग व्यवस्था किया जाये।

प्रदेश पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सान्याल ने बताया की अगर हमारी मांगो को प्रशासन एवं राज्यसरकार गंभीरता से नहीं लेती है तो इस आपात की घड़ी मे पत्रकारों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष मनीष चौबे के साथ प्रदेश महासचिव सतीश बौद्ध, प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सान्याल , जिला सचिव रवि मिश्रा, सर्वेश सिंह, समशेर खान, विकास साहू, निशांत ताम्रकार, अभिषेक सावल, प्रेमलाल, सुनील चौहान, आदि पत्रकार शामिल थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *