छत्तीसगढ़ मे कोरोना के बढ़ते मामले और ख़राब हालात के बीच, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री राहत कोष मे मदद का किया आह्वान
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य भी कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में है। राज्य के अंदर कोरोना के नए मामले हर दिन के साथ बढ़ते ही जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू है और लॉकडाउन लागू है। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता से ये अपील की है कि मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी इच्छा अनुसार राहत राशि दान करें। सोमवार को मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि राज्य इस वक्त बहुत मुश्किल हालात से गुजर रहा है, मदद के लिए आप सभी अपने-अपने स्तर पर मदद करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुश्किल घड़ी है, सभी मिलकर लड़ेंगे, अपनों के सहयोग से, आगे बढ़ेंगे। सीएम ने कहा कि प्रदेश के सभी आईएएस अफसर मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक दिन का वेतन देंगे।
