छत्तीसगढ़ मे इनामी महिला नक्सली अस्पताल से गिरफ्तार, कई नक्सली गतिविधियों मे थी शामिल
छत्तीसगढ़ :जगदलपुर। दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल के एनएमडीसी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती इनामी महिला नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि अरनपुर इलाके में विभिन्न नक्सल गतिविधियों में संलिप्त महिला नक्सली नंदे ताती (25) मलंगिर एरिया कमेटी की सदस्य है। वह ग्राम ककाड़ी के पटेलपारा की रहने वाली है। बीमार होने पर वह चुपचाप किरंदुल एनएमडीसी अस्पताल में उपचार कराने पहुंची थी।
मुखबिर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद एसडीओपी देवांश राठौर व थाना प्रभारी किरंदुल पुरषोत्तम लाल ध्रुव के साथ पुलिस बल ने अस्पताल में सर्च किया। जब पुलिस अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण कर रही थी तभी नंदे ताती भागने लगी।
उसे दौड़कर पकड़ा गया। बताया गया है कि उस पर 10 हजार रूपये का इनाम घोषित था।
इन सभी घटनाओं में थी शामिल
28 जुलाई 2014 को अचेली-तनेली के जंगल में पुलिस के दल पर फायरिंग
29 जुलाई 2015 को नहाड़ी के मुंडीपारा में मुठभेड़
28 जुलाई 2015 को मिचीपारा में पुलिस पर फायरिंग
23 दिसंबर 2015 को अरबे बंडीपारा में पुलिस मुखबिरी के संदेह में हड़माराम मरकाम की हत्या
इसके साथ ही वह 14 अप्रैल 2016 को माडेंदा गांव के पास रोड काटकर रास्ता अवरद्ध करने आदि घटनाओं में वह शामिल रही।
