बजरंग पारा भिलाई 3:एक तरफ जहाँ पुरे प्रदेश व जिले मे कोरोना महामारी से हाहाकार मचा है, वही भिलाई तीन थाने के सामने एक व्यक्ति,शासन प्रशासन को ठेंगा दिखाकर घर से फल का कारोबार खुलेआम संचालित कर रहा है !
बजरंग पारा भिलाई 3 में कोविड-19 बहूत तेज़ी से अपना पैर पसार रहा है, जिसे लोगो मे भय का मोहोल व्याप्त है,जहा एक तरफ लोग शासन द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कर रहे है, वही भिलाई 3 थाने के सामने एक बड़ा फल विक्रेता दीनबंधु अपने घर पर लोगो की भीड़ इकठा कर अपने घर से धड़ल्ले से कारोबार कर रहा है, जिला कलेक्टर के द्वारा लगाए गए 144 धारा की जमकर अवहेलना कर रहा है, इस आपदा की घड़ी मे इस फल विक्रेता ने इस आपदा को अवसर बना कर खूब फल बेच रहा है, जिसकी शिकायत वहा के रहवासियों द्वारा 12 अप्रैल को हस्ताक्षरित आवेदन निगम कमिश्नर व भिलाई-3 थाना प्रभारी सहित 112 को सबूत फोटो के साथ दी गई है लेकिन इस फल विक्रेता पर कोई कार्यवाही नहीं हुई, फल विक्रेता निगम कर्मियों व पुलिस की शह पर खुलेआम फल बेचकर कोरोना संक्रमण को फैलाने का काम कर रहा है, लेकिन पुलिस व निगम प्रशासन खामोश है
शिकायत के बाद दूसरे दिन निगम का ड्राइवर, व कुछ पुलिस वाले फल लेने पहुंच गए इन्हे इन तस्वीरों मे देखा जा सकता है
शिकायत के दूसरे दिन निगम का ड्राइवर दो झोला व बोरी मे फल यहाँ से ले गया कुछ पुलिस वाले भीफल ले गए उसके बाद यह फल विक्रेता की तो जिसे चांदी ही हो गईं वो बैखोफ होकर ग्राहकों की भीड़ जमा कर दिन भर फल बेचकर कोरोना संक्रमण बढ़ाने मे मदद करता रहा, जिसकी वजह से वहा के रहवासियों मे प्रशासन के कार्यशैली से काफ़ी आक्रोश है, रहवासियों का कहना है, जिसे पुलिस और निगम का समर्थन प्राप्त है, उस फल विक्रेता पे कैसे कार्यवाही होंगी रहवासियों ने बताया की जल्द ही रहवासियों द्वारा दुर्ग कलेक्टर से मिलकर मामले से कलेक्टर महोदय को अगवत कराया जायेगा, मामले की पूरी वीडियो ग्राफ़ी रहवासियों द्वारा बनायी गई है!